Saturday, 4 July 2020

सरोज खान नहीं रही

इतनी मोटी वह भी डांस मास्टर
यह भी हो सकता है
यह मास्टर जी ने बता दिया
माधुरी को धक धक गर्ल बनाया
उनके लटके और झटके
सब पर छा गए
संघर्ष करते हुए वह ऊपर आई थी
वह ज्यादा पढी लिखी नहीं थी
इसलिए लच्छेदार भाषा नहीं थी
पर जो बोलती थी
दिल से
उनका नृत्य बोलता था
क्या लचक
क्या कसक
सब कुछ होता था
सामान्य आदमी तक पहुंचता था
आज यह डांस मास्टर हमारे बीच नहीं रही
पर वह नृत्य के माध्यम से जीवित रहेंगी
मास्टर जी आप हमेशा सबके धडकनो में धक धक करती रहेगी
भावपूर्ण श्रंद्धांजलि

No comments:

Post a Comment