Saturday, 4 July 2020

समुंदर की पीडा

आसमान भी नीला
समुंदर भी नीला
दोनों में बहुत फासला
एक नीलाभ जिसे कभी-कभी
काले बादल ढक लेते हैं
फिर गायब हो जाते हैं
समुंदर का नीलापन कभी-कभी
कालापन लिए
उसका कारण
उसका जिम्मेदार
शायद हम
आसमान तक तो हमारी पहुँच नहीं
पर धरती के जीव की तो
समुंदर तक पहुंच है ही
जो हमारे साथ है
उसकी इज्जत नहीं
डालों गंदगी
फेंको कचरा
करो दूषित
वह कचरा बाहर निकालता रहता है
क्योंकि उसे वह गंवारा नहीं
पर हम भी तो कम नहीं
डालते रहते हैं
नीले से काला करते रहते हैं
पास है
इसलिए उसकी कदर नहीं
आसमान तक तो हमारी पहुँच नहीं

No comments:

Post a Comment