Thursday, 6 August 2020

मंदिर तो बनकर रहेंगा

मंदिर और वह भी करोना काल में
जब आर्थिक मंदी हो
अस्पताल बनना चाहिए
ऐसा तर्क है लोगों का
सही है अस्पताल होना चाहिए
पाठशाला होनी चाहिए
पर उसे रोका किसने

मंदिर पर तो रोक लगी थी
हम अपने अपने घरों में आराम से
हमारे भगवान को घर नसीब नहीं
तब धिक्कार है हम पर
सदियों से अधिकार नहीं मिला
राम जी हमारे तालपत्री के नीचे
यह कैसे सहा जा रहा था

और कोई धर्मावलंबी एतराज करें
तो कोई बात नहीं
पर एक हिन्दू एतराज करें
यह तो ठीक नहीं
आजकल बहुत से मैसेज सोशल मीडिया पर
बस अब बंद करो यह सब
मंदिर तो बनने दो
उसमें अडंगा मत लगाओ

अगर अब भी अक्ल ठिकाने नहीं आ रही
तब कुछ नहीं किया जा सकता
मंदिर तो बन कर रहेंगा

No comments:

Post a Comment