Saturday, 15 August 2020

झंडा ऊंचा रहे हमारा

देश हमारा
जान से प्यारा
सबसे न्यारा
तीन रंगों से बना तिरंगा हमारा
कितनी बोली कितनी भाषा
सबकी सब लगती है मीठी
कितने खान पान
कितने स्वाद
हर स्वाद है लाजवाब
कितने धर्म
कितने पंथ
हर की अपनी अपनी राह
सब मिलकर बन जाते एक
है खडा हिमालय एक
है तिरंगा एक
है देश हमारा एक
सब माॅ भारती की संतान
नहीं कोई भेदभाव
सबको है अधिकार
माॅ की गोद से सबको प्यार
देश पर सबका अधिकार
देश से सबको प्यार
उत्तर - दक्षिण
पूरब - पश्चिम
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक
एक ही नारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

No comments:

Post a Comment