Monday, 23 November 2020

प्रकाश की ओर

दीया बुझने लगा है
अब तो बस तारे ही टिमटिमा रहे हैं
वे भी कुछ समय में ओझल हो जाएंगे
रात भी खिसकने लगी है
भोर अभी अंगडाई ले रहा है
कुछ समय बाद किरण पसरेगी

सब जगह प्रकाश ही प्रकाश
उसके प्रकाश में किसी की जरूरत नहीं
सब अपने आप प्रकाशित

ऐसे ही प्रकाश बन उभरना है
चहुँ दिशाओं में पसरना है
तारा और दीया बन टिमटिमाता नहीं
अपना प्रकाश स्वयं बनना है
अपनी आभा स्वयं फैलाना है

No comments:

Post a Comment