Monday, 23 November 2020

झुमका करें झनझन

आज मन गुनगुना रहा है
यह झुमका जो है
झुनझुना रहा है
तुम नहीं
तुम्हारे प्यार की सौगात  सही
जब जब झंकृत होते इसके घुंघरू
लगता कहीं तुम आसपास हो
हौले हौले से कुछ कानों में कह रहा है
गालों को सहला रहा है
जब जब डोलता
तब तब तुम्हारी याद भी हिलोरे लेती
झूम झूम कर कहता
इतराता और इठलाता
जब धीरे से छूती इसको
तब मन रोमांचित हो जाता
तुम्हारा स्पर्श जो इसमें समाया
यह दो है
एक के बिना दूसरा अधूरा
लगता एक मैं और एक तुम
जब साथ में मिलते हैं
तभी सुमधुर घंटी बजती है
जैसे इसके घुंघरू की घनघनन
मेरा मन हो रहा झनझनन

No comments:

Post a Comment