तुम बोलों मैं चुप रहूँ
तुम जो कहों वह मैं करूँ
तुम्हारी हर बात को सही मानू
तुम कुछ गलत करों तब भी प्रशंसा करूँ
तुमको जो पसंद हो वह मुझे भी पसंद हो
तुम जो चाहो वैसा मैं पहनूँ
तुम जैसा चाहो वैसा मैं बोलूं
तुम्हारे बिना कोई निर्णय न ले सकूँ
बिना आज्ञा के कहीं आ - जा न सकूं
हर बात में तुम्हारी सहमति
तुम्हारे घर को संवार कर रखू
तुम्हारे सारे काम मेरे जिम्मे
भोजन से लेकर कपडा इस्तरी करने तक
कभी बीमार न पडूं
आराम करने का तो अधिकार नहीं
अपनी मर्जी से पैसा खर्च न कर सकूँ
एक एक पाई का हिसाब दूं
घर के हर जरूरत का ध्यान रखूं
यह सब करती तो रहूँ
साथ में मुस्कराती भी रहूँ
कभी चेहरे पर शिकन न आने दूं
कोई शिकवा - शिकायत न करूँ
बस यंत्रचलित अपना काम करती रहूँ
तभी मैं अच्छी बनी रहूँगी
अपना अस्तित्व अपना व्यक्तित्व सब अस्त
बस तुम्हारी परछाई
जब तुम चलो
साथ साथ मैं चलूँ
नहीं तो मैं शून्य
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Friday, 27 November 2020
नहीं तो मैं शून्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment