Monday, 25 January 2021

हमारे किसान

आज तक हल और ट्रेक्टर
अब करेंगे परेड
गणतंत्र दिवस पर
हमारे किसान
पहली बार राजपथ पर
अब तक तो खेत खलिहान में
तब भी हल के साथ पैर उठते थे
कदम ताल करते थे
वहाँ मिट्टी थी
यहाँ पक्की सडक
यह तो उसके आदी हैं
किसान कुछ मांग रहा है
जो हमेशा दिया है
आज मजबूर हो सडक पर उतरा है
धरने प्रदर्शन कर रहा है
काम - धाम छोड़ कर बैठा है
ऐसी क्या बात है
अन्नदाता नाराज है
उनको मनाना सरकार की जिम्मेदारी है
उनका अन्न ही तो है
जिससे हमारा पेट भरता है
स्टील और कांक्रीट के जंगल में अन्न नहीं उगेगा
वह तो मिट्टी में ही उगेगा
और वह भी तब
जब खाद  - पानी पडेगा
समय समय पर इनकी भी सुध ले
परेशानी जानकर उनका हर निकालें
देश के कर्णधार हैं ये
ये हैं हमारे किसान

No comments:

Post a Comment