Tuesday, 26 January 2021

Happy Republic Day

यह हमारा भारत है
यह तुम्हारा भारत है
यह अपना भारत है
जान से प्यारा भारत है
हमें इस पर गर्व है
यह हमारा अभिमान है
हमेशा रहें यही हम
यह घर हमें बहुत प्यारा है
कोई कैसा भी हो
कितना भी बडा हो
अपना तो अपना होता है
उस पर अधिकार होता है
स्वतंत्रता होती है
यहाँ की मिट्टी में स्वर्ग
यहाँ की नदियों में अमृत जल
यहाँ की आबो-हवा में सुगंध
यहाँ के लोगों से अपनापन
और क्या चाहिए हमें
जीने के लिए
खुश रहें और रहने दे
गणतंत्र दिवस शान से मनाए
अधिकार और कर्तव्य में समतोल बनाएं रखना
हर नागरिक की जिम्मेदारी
   Happy  Republic day

No comments:

Post a Comment