Monday, 4 January 2021

पिता का साया

जिस घर से पिता का साया उठ जाता है
वह घर विरान हो जाता है
समय से पहले ही बच्चे बडे हो जाते हैं
सारी जिद काफूर हो जाती है
मान - मनौवल सबकी छुट्टी हो जाती है
एक ही पल में जग बदल जाता है
जीने की परिभाषा बदल जाती है
चेहरे की मुस्कान छिन जाती है
एक के नहीं होने से जीवन रिक्त हो जाता है
लोगों का नजरिया बदल जाता है
आसमान से सीधा धरती पर धडाम से
एक खौफ एक डर मन में समा जाता है
अकेलेपन का एहसास हो जाता है
जिम्मेदारियो का बोझ आ जाता है
अमीर हो या गरीब
जिस पर पिता का साया
वह सच में धनवान होता है
बहुत भाग्यवान होता है
न रहने पर वह
अनाथ हो जाता है
जिस घर से पिता का साया उठ जाता है
वह घर वीरान हो जाता है

No comments:

Post a Comment