Monday, 4 January 2021

यही सत्य है

जीवन परिवर्तनशील है
सब कुछ बदल जाता है
स्थायी कुछ भी नहीं
जीवन ही नहीं तब और की क्या ??
प्रकृति में बदलाव होता रहता है
यह उसका नियम है
रिश्ते - नाते बदल जाते हैं
हम भी बदल जाते हैं
सोच बदल जाती है
नया विचार आने लगता है
जो कल सोचते थे वह आज नहीं
जो कल धारणा थी वह आज नहीं
जो कल विश्वास और भरोसा था
वह भी आज नहीं
समय के साथ सब  बदलता है
कल जो थे वह आज नहीं
आज जो है वह कल नहीं
यही सत्य है

No comments:

Post a Comment