Saturday, 30 January 2021

प्रेम कैसा हो ??

मैं तुमसे प्रेम करता हूँ
तभी तो तुम्हारी हर बात मानता हूँ
गलत - सही
जायज - नाजायज
क्योंकि प्रेम में ऑखों पर पट्टी बंधी होती है
प्रेमी और प्रेमिका का दोष भी गुण दिखाई देता है
जिससे प्रेम होता है
वह सर्वोपरि होता है
उसकी इच्छा का सम्मान
यह सब एकतरफा न हो
प्रेम दोनों तरफ से हो
ऐसा न हो कि बोझ बनने लगें
प्रेम प्रतिदान भी तो चाहता है
जब दोनों ही में प्रेम हो
तब जिंदगी खुशगवार
दोनों ही एक दूसरे की कद्र करेंगे
मान रखेंगे
वह भी थोपा हुआ नहीं
अपनी इच्छानुसार

No comments:

Post a Comment