Wednesday, 3 March 2021

फिर लौट चलें

फिर लौट चलें
जहाँ से चले थे
वह गांव था हमारा
शहर की चकाचौंध में कहीं भूल गया था
विपदा पडी तो वह याद आया
महामारी ने सच से रूबरू कराया
शहर में तो पैसे होने पर भी आप मजबूर
लाकडाऊन के कारण
खाने - पीने की भी किल्लत
गाॅव आबाद रहें
सब्जी शहर न जा पाई
औने पौने में मिली
पडोसी से तो मुफ्त में मिलीं
खाना - पीना सब सुरलित
घर का अनाज
कहीं कोई कमी नहीं
हवा भी ताजा तरीन
न प्रदूषण न धुआं
न मास्क न सेनिटाइजर
इतना बडा घर
इतना बडा अहाता
इतना बडा खेत - खलिहान
इतना बडा बाग - बगीचा
कहीं भी ठौर ले लो
एक - दो गज की दूरी की बात ही नहीं
कितने भी दूर बैठो
तब लगा
अरे यार
बहुत कुछ छूटा
जीवन तो यहाँ भी है
शहर में ही नहीं
गाँव में भी लोग रहते हैं
वह भी सुकून से

No comments:

Post a Comment