Wednesday, 3 March 2021

साबरमती की गोद में आयशा

साबरमती की गोद में समा गई एक बेटी
हंसते मुस्कराते
अपना गम छिपाते
उस मुस्कान के पीछे को पीडा
दिल को कचोट गयी
एक बेटी जान देने को मजबूर हो गई
माँ - बाप विवश हो गए
अपने कलेजे के टुकड़े को बचा न पाएं
उसने भी तो बात नहीं मानी इनकी
टूट गयी थी दिल से बेचारी
करती क्या
और कुछ न सूझा
इस पीड़ा से उबरने का
जाते - जाते भी वह सबको समझा गयी
अब भी समाज को समझ आ जाएं
बेटी को ही अपराधी न समझे
पति ने छोड़ दिया
तिरस्कार किया
गुनाह किसी ने सजा किसी ने
जब जब आयशा का हंसता - मुस्कराता चेहरा नजर आएगा
उस चेहरे के पीछे की पीड़ा को अनुभव करना होगा
यह बेटी किसी की भी हो सकती है
मजबूर न हो जाएं
समाज के डर से
आलोचना के डर से
कुछ नहीं कर सकता यह समाज
पर नजरिया तो बदल सकता है
किसी पर तोहमत लगाने से पहले सोच तो सकता है
किसी की बेटी को सम्मान से जीने तो दे सकता है
मत मदद करें
बस उसको उसके घर में जीने दे

No comments:

Post a Comment