Wednesday, 7 July 2021

अब नहीं तो फिर कब

बचपन था तब सोचते थे
बडे हो जाएं
अपनी मर्जी से जीएगे
हर बंदिशो को तोड़ेगे
मन मर्जी करेंगे
किसी का हुक्म नहीं मानेगे
ऐश - आराम  करेंगे
घूमेंगे , खाएंगे - पीएगे
अपने मन का करेंगे

गया बचपन आई जवानी
अब आटे - दाल का भाव समझ में आया
जितना सोचें ऐसा जीवन आसान नहीं है
पग - पग पर मुसीबतों का रेला
जीवन जीने की जद्दोजहद
बिना काम किए यहाँ नहीं होता गुजारा
बैठे नहीं काम होनेवाला यहाँ

बचपन तो बचपना था
बिना चिंता- तनाव के रहना था
जवानी की बात ही अलग है
वह भोलापन गया
अब कर्मठ होने की बारी है
अब नहीं तो फिर कब ??

No comments:

Post a Comment