Sunday, 8 August 2021

बधाई हो बधाई हो नीरज

वाह नीरज वाह
भाले की नोक पर सोना
क्या कमाल  किया है
भारत का नाम रोशन किया है
बरसों की प्रतीक्षा पूरी की है
पूरी दुनिया में परचम फहराया है
भारत माता का सीना गर्व  से चौडा कर दिया है
अब तो नाज है तुम पर
भारतवासी होने का फर्ज निभाया है
तिरंगा भी शान से फडक रहा है खुशी से पहले उसका मन प्रफुल्लित हो उठ

राणा प्रताप का  असली वंशज
होने का हक अदा किया है
राणा के साथ नीरज भी
यह बात इतिहास याद रखेंगा
वीरदांजी में  नीरज सबसे आगे
सोना लाने वाला
इस असली सोने को
देश भी कहाँ भूल पाएगा
इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में नाम तुम्हारे दर्ज होगा
     बधाई हो बधाई हो

No comments:

Post a Comment