Sunday, 30 January 2022

महात्मा गाँधी

गांधी मर गए
नहीं  
गांधी आज भी जिंदा है
अपने सिद्धांतों में 
आज भी बापू 
उतने ही प्रासंगिक है 
जब सत्य और अहिंसा की बात चलेगी 
जब गुलामी की बात होगी 
जब अन्याय  की बात होगी
तब उनके शब्द याद रहेंगे 
मानव थे वे
देवता नहीं 
तब मनुष्य के रूप में 
हर व्यक्ति उनकी बातों का अनुकरण करना चाहेगा
असम्भव कुछ भी नहीं 
दृढ़ इच्छाशक्ति हो
तब किसी से भी टकराया जा सकता है
साबरमती के इस फकीर ने यह सिद्ध कर दिखाया
अंग्रेजों भारत छोड़ो 
छोड़ना ही पडा
नमन इस महात्मा को 

No comments:

Post a Comment