हल्दी लगी पुरूष की
हाथ नारी का
मेहंदी लगी पुरूष के नाम की
मांग नारी की
सिंदूर भरा पुरूष के नाम का
माथा उसका
बिंदी सुशोभित पुरूष से
गला उसका
मंगल सूत्र पति चा
ऐसे ही चूडियां
बिछिया
पायलिया
सजती है
खनखनाती है
बजती हैं
उसी के नाम से
अगर वह न हो तब
इनको सूना रहना है
सजना - संवरना नहीं
समाज क्या कहेगा
विधवा है फिर भी
नखरे तो देखो
जरा भी दुख नहीं
समय बदला है
पर इतना भी नहीं
मानसिकता तो वैसी ही है
पुरूष के बिना नारी का असतित्व
यह कुछ की समझ से परे हैं
No comments:
Post a Comment