Wednesday, 19 January 2022

संतान

संतान तो संतान है
वो बेटा हो बेटी हो
क्या फर्क पडता है
माता पिता के लिए तो वह अमूल्य है
स्वर्ग के सारे सुख भी उसके आगे गौण हैं 
यह बात सबको समझनी है
वह संपत्ति नहीं  आपकी
सौभाग्य है
माॅ - बाप बनाया  है
तुम्हारा अंश को फिर नया जन्म दिया  है
अपनी ही छवि देखो उसमें 
अपना बचपन और जवानी जीओ उसमें 
जो कुछ तुम नहीं कर पाएं 
उसके माध्यम से पूर्ण करों 
उसे सोचो 
पल्लवित करो
पुष्पित होने दो
लहलहाने दो
तुम खुश रहो देख कर

No comments:

Post a Comment