Saturday, 29 January 2022

रिश्तों की अहमियत

जवाब देना हमें भी आता है
नहीं देना चाहते
यही तो मजबूरी है
हम रिश्तों की अहमियत समझते हैं 
यह जरूरी भी है
शब्दों से जो टूट जाएं 
तब वह रिश्ता किस बात का
जहाँ वाक्य भी सोच समझकर बोलना पडे
औपचारिकता बरती जाए 
तब वह बेमजा 
तुम कुछ अपनी कहो
कुछ दूसरों की सुनो
अपनेपन के भाव से
न उसमें व्यंग्य हो न नीचा दिखाने की भावना हो
सरलता और सुलभता हो
तभी तो यह नाजुक सी डोर मजबूत रहेंगी
रिश्तों में तानाशाही का पुट
वह तो सब खेल ही बिगाड देगा

No comments:

Post a Comment