Thursday, 20 January 2022

पौ पौ पौ

पौ पौ पौ 
जारी है अनवरत
हार्न बज रहा है
यहाँ कोई अपनी मर्जी से नहीं  खडा है
लाल सिग्नल है जब हरा होगा
तभी गाडी आगे जाएंगी 
कोई कितना भी शोर मचा ले
जब उसका समय होगा तभी 

जिंदगी में भी जो काम जिस समय होना है
तभी होगा
किस्मत में जो लिखा होगा
कोई कितना भी चिल्ला ले
प्रयास कर ले 
बिना समय के नहीं 
वह फिर शादी - ब्याह हो
या और कुछ 
समय से पहले कुछ नहीं 
जल्दबाजी नहीं करनी है
नहीं तो दुर्घटना हो सकती है
लाल और हरा सिग्नल 
वही ऊपर वाला देगा
समय आएगा 
बस यह विश्वास और भरोसा हो 

No comments:

Post a Comment