Friday, 11 February 2022

इसकी क्या जरुरत

हिजाब या किताब
इसका हिसाब??
करोना काल में सब बंद
अब जब खुले
तब ऐसे मसले
इसका न सिर न पैर
पहले भी सब पढते थे
यह सब तो अंडे न आया
स्कूल ड्रेस सबके लिए समान
एक यूनिफार्म होता है
कल तब कोई घूंघट निकालेगा
कोई कोई केसरिया फेटा लपेटेगा 
लोग आधुनिकता की तरफ जा रहे हैं 
परदा को छोड़ रहे हैं 
फिर उसी तरफ मुडना 
यह सब बेवजह का मामला है
एक - दो लोग को छोड़ कौन ऐसा चाहेगा
आज तो लडकियाॅ जीन्स और टाप पहनना चाहती है
मार्डन से मार्डन कपडे 
फिल्म और टेलीविजन में काम कर रही है
फिर क्यों विवाद 
धर्म और कपडे का क्या संबंध 

No comments:

Post a Comment