Saturday, 19 February 2022

कल का चांद

कल रात का चांद अपने पूर्ण शबाब पर था
घुप्प  अंधेरा 
कालिमा से घिरा आसमान 
उसमें भी अपना असतित्व बनाए रखना
अपनी चमक को बरकरार रखना
कभी घटना कभी बढना
कभी ग्रहण का साया 
हार नहीं मानना
जिद्द पर अडे रहना
कितना भी घना अंधेरा हो
मुझे कोई फर्क नहीं पडता
चरैवति चरैवति 
यह स्वभाव है मेरा
अपनी चांदनी का प्रकाश फैलाना
अंधेरे में भी राह बनाना 
मैं जब तक रात है
तब तक तो रहूंगा ही
कल की बात कल सुबह 
आज की रात्रि मेरी है
मैं अपना धर्म और कर्म कर रहा हूँ 
यहाँ तक कि अकेले नहीं 
छोटे-छोटे तारों को भी साथ लेकर चल रहा हूँ 
सूरज जैसा प्रकाश तो नहीं 
मधुर और शीतल चांदनी है
वही सबको देने का प्रयास 
यही मेरा छोटा सा जीवन 
एक रात का
जब तक रात तब तक मैं भी चलायमान 

No comments:

Post a Comment