इसको सोच समझ कर दें
किसी के बहकावे में न आएं
न किसी लालच में
रूपया - शराब
मुफ्त राशन
मुफ्त गैस
मुफ्त बिजली
मुफ्त में पैसे
मुफ्तखोर बनना है क्या
आने वाली पीढ़ी को क्या बनना है
अपने पूर्वजों को देखों
कितनी मेहनत - मशक्कत
उस पर सादा और मितव्ययी जीवन
आज तो हाल यह है
ठन ठन गोपाल
हाथ में मोबाईल
ब्रांडेड कपडे
मोटरसाइकिल की रफ्तार
अगर इसी रफ्तार से जिंदगी चली
तो बस भीख और दया पर गुजारा
यह विकास नहीं विनाश है
कर्म का
प्रतिभा का
मेहनत का
किसको वोट दे रहे हैं
उसका बैकग्राउंड क्या है
उसकी छवि कैसी है
दलबदलू है
लालची है
जमाखोर है
जांच लें
परख लें
तब इ वी एम का बटन दबाए
मतदान यानि महादान
देश की दशा और दिशा
आपके हाथ में
उंगली सही जगह पर दबे
अभी से सचेत
बाद में पछताना ना पडे
No comments:
Post a Comment