Monday, 28 February 2022

वाह ! चांद


चांद भी कितना खूबसूरत
बादलों के बीच अपनी खूबसूरती बिखेरते
दुधिया रोशनी में नहाई हुई प्रकृति का कण - कण
चांद की उपमा ऐसे ही नहीं दी है 
कुछ शानदार बात तो है जो देखें और देखता ही रहें
अनायास ही कह उठे -- वाह चांद

No comments:

Post a Comment