Tuesday, 1 March 2022

जय बाबा भोलेनाथ । हैपी महाशिवरात्रि

आज महाशिवरात्रि है
देवो के देव महादेव का दिन है
बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने का दिन है
शिव पार्वती की उपासना का दिन है
डमरू वाले और जटाधारी का दिन है
भस्म मले धुनी रमाए बाबा का दिन है
अधखुली ऑखों से सारे संसार को देखने वाले बाबा विश्वनाथ का दिन है
गले में विषधर नाग और सर पर शीतल चंद्रमा धारण करने वाले योगी का दिन है
जटा में गंगा मैया को समेट कर रखने वाले का दिन है
सब छोड़ कैलाश पर्वत पर वास करने वाले का दिन है
औघड़ साधुओं और भूतो के नाथ का दिन है
भोले तो है पर संसार को भस्म करने वाले त्रिनेत्र का दिनहै
अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाने वाले
भांग धतूरे से प्रसन्न होने वाले 
नंदी के स्वामी का दिन है
गणेश और कार्तिकेय के पिता पार्वती पति का दिन है
तब आइए बाबा भोलेनाथ की भक्ति में रम जाय
आज के दिन उनकी शरण में आ जाय
अपने जीवन का कल्याण कर ले
उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर ले
सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामना

No comments:

Post a Comment