क्या कहा जाएं
समझ ही नहीं आता
एक ऐसी लता जो हमेशा ऊपर की ही ओर जाती रही
ऊंचाईयों को छूती रही
भारत की शान बढाती रही
उन्होने गीतों को अमर कर दिया
आज ऑखों में हर किसी के ऑसू हैं
मुख पर उनके गीत हैं
हर कोई उनके साथ साथ अपने मनपसंद गीतों को गुनगुना रहा है
सुरों की मलिका अब हमारे बीच नहीं रही
हाॅ उनके गाने अमर है
कई पीढ़ियों पर राज करते आए हैं
आगे भी करते रहेंगे
हर तरह का गाना
वह भी लाजवाब
यह गुण हर किसी में नहीं हो सकते
भारतीयों के साथ-साथ विदेशियों के दिलों पर भी राज किया
फिल्म इंडस्ट्री की जान
भारत की आन - बान - शान
अब दूसरे लोक को प्रस्थान कर गयी
यह जीवन है
इस जीवन का यही है
यही है
रंग- रूप
No comments:
Post a Comment