तिनका-तिनका जोड़ कर बनाया है यह घर उस छोटी सी चिड़िया ने वह भी कांटे भरे गुलाब के पौधे पर
घर तो घर ही होता है वह चाहे कहीं भी हो ।प्राकृतिक विपदा आए या बाढ या फिर ज्वालामुखी । व्यक्ति अपने घर को छोड़ता नहीं है
जीना यहाँ मरना यहाँ । इसके बिना जाना कहाँ
दो देशों के बीच जंग
बम के बीच भी हौसले बुलंद
प्रतिकूल जवाब हर नागरिक दे रहा है
सही है अपना घर तो अपना घर होता है
No comments:
Post a Comment