Sunday, 6 March 2022

गुलाब

गुलाब फूलों का राजा है लेकिन याद रहे उसने कांटों का ताज पहन रखा है । कांटो में रहकर मुस्कराता यह पुष्प 
कहता है आसानी से कुछ नहीं मिलता । अपने को निखारने के लिए बहुत कुछ सहना और झेलना पडता है
अथक परिश्रम तब जाकर मंजिल हासिल होती है

No comments:

Post a Comment