Monday, 7 March 2022

उपहार का मूल्य

यह किसी का प्यार भरा उपहार
हाथ से बनी हुई पंखी
छोटे और झालरें लगाकर
पंखा है ए सी है
फिर भी बिजली का भरोसा नहीं 
हाथ का बना बेचना और पंखी
यह हर वक्त उपलब्ध 
हमारे लिए हैं लाजवाब
उपहार छोटा या बडा नहीं होता
उसके पीछे का प्यार
यह और भी महत्वपूर्ण तब हो जाता है
जब किसी मुस्लिम ने हिंदू को भेंट दिया है वह भी एक बूढी गरीब महिला
तब लगता है कभी-कभी 
सब एक - दूसरे के पूरक हैं । विभाजन करने और कराने वाले कोई और होते हैं
प्रेम जात और धर्म नहीं  देखता

No comments:

Post a Comment