सभी नियर और डियर को
मार्च बिदा ले रहा है
भगवान भास्कर पूर्ण रूप से ताप दे रहे हैं
उर्जा और स्फूर्ति के साथ
भोर - सुबह की शुरुआत
उठना ही है
गर्मी आपको बिस्तर में नहीं रहने देगी
साफ - सुथरा हो दिन की शुरुआत करें
कोई आलस नहीं
जैसे भास्कर अपनी पूरी उर्जा दे रहे हैं जग को
वैसे आप भी पूरी उर्जा से खडे हो
काम - काज में लग जाएं
जो सोया वह खोया
जो जागा वह पाया
इसी मूलमंत्र के साथ नये साल का आगाज है
फलों के राजा आम का आगमन भी हो चुका है
हर आम और खास आदमी
सभी के लिए विशेष
हैपी न्यू ईयर
No comments:
Post a Comment