उसकी भी एक सीमा
हर कोई बाँट रहा है
बिजली मुफ्त
गैस मुफ्त
राशन मुफ्त
बैठे - बैठाए कुछ निधि
पेंशन के रूप में
किसान की सहायता निधि
न जाने कितनी तरह की पेंशन
यहाँ तक कि लोन भी कुछ समय बाद माफ
मस्त घूम रहे हैं
जेब में मोबाईल
मोटरसाइकिल की सवारी
बदल बदल कर कपडे
यह आज के ग्रामीण भाग की तस्वीर
चुनाव के समय न जाने करोडों रूपये पानी की तरह बहाना
भीड और रैली जुटाना
बिरियानी और शराब
यही आज का भारत
कल की तस्वीर क्या होगी ??
No comments:
Post a Comment