तब आपका पति भी किसी माता - पिता का राजकुमार है
अगर आप घर की रानी है
तब आपका पति भी घर का राजा है
दोनों की अहमियत
किसी एक को कमतर आंकना
ज्यादा अपेक्षा
यही से तो विवाद शुरू
एक - दूसरे का करें सम्मान
तभी जीवन बनेगा खुशहाल
गाडी के दोनों पहिए
बराबर है
एक भी डैमेज हो
तब तो गाडी का आगे चलना मुश्किल
तब चुस्त रहें
दुरूस्त रहें
प्रेमल रहें
दया ,करूणा , सम्मान को
अपने हदय में वास करने दे
जिंदगी पटरी पर चलती रहेंगी
No comments:
Post a Comment