Saturday, 16 April 2022

एहसास यह भी हो

एक आदमी कमाता है
पूरा परिवार खाता है
यह सही है
पर किसके भाग्य से कौन खाता है
यह नहीं पता
सब अपना भाग्य अपने जन्म से ही साथ लेकर आते हैं 
जो है जैसा है
उसमें उसका भी हिस्सा है
हो सकता है
कोई एक बहुत भाग्यशाली हो
सब साथ रहने के कारण पता न चले
इसलिए सोचने या परेशान होने की जरूरत नहीं है
न किसी का किसी पर एहसान 
यह सबको हो एहसास 

No comments:

Post a Comment