Tuesday, 19 April 2022

पडोसी

हम शांति प्रिय 
सीनियर सीटिजन 
किसी से लडना नहीं चाहते
पर दब कर भी तो रह नहीं सकते
अन्याय सहना भी तो कायरता 
अब पडोसी परेशान करें 
लाउड आवाज में म्यूजिक सुने
देर रात तक हुडदंग करें 
बाहर पैसे में कचरे का भंडार रखें 
अपेक्षा रखें 
सबको अपने पडोसी से प्रेम करना चाहिए 
भारत भी तो शांति चाहता है 
पडोसी रहने नहीं देता
हार मान कर हथियार उठाना पडता है
वैसे ही हालात घर के हैं 
यह छोटे स्तर पर
देश का मसला बडे स्तर पर 
बात तो वही है
तब झगड़ा करना
पुलिस को कम्पलेन करना 
यह तो स्वाभाविक है
एक पक्ष प्रेम नहीं कर सकता

No comments:

Post a Comment