Tuesday, 24 May 2022

कामवाली बाई

आपको तो कामवाली बाई हमसे ज्यादा प्यारी है
हमेशा बच्चे यह उलाहना देते रहते हैं 
उससे कितनी मिठास से बात करती हो
हमको तो हमेशा कडकडाती आवाज में ही

कैसे बताऊँ 
बाई प्रिय नहीं 
उसका काम प्रिय है
मैं बीमार पड जाऊं 
एक दिन उठूँ न तो सब बैचैन हो उठते हैं 
पूरा घर अव्यवस्थित हो जाता है
आज जिसके बल पर यह घर आराम से चलता है
उसमें उसका बहुत बडा योगदान है
अकेले तो यह सब संभालना मुश्किल हो जाता
घर और बाहर में जो सामंजस्य स्थापित कर पाती हूँ 
वह इसी कामवाली की बदौलत

तुम लोगों के लिए कितना भी करूँ 
हमेशा शिकायत रहती है
इसे तो अपने पुराने कपडे और बचा हुआ खाना दे देती हूँ 
उसी में प्रसन्न हो उठती है
सबसे तारीफ करते नहीं थकती
मेरी हारी - बीमारी,  हर मुसीबत में जी जान से लगी रहती है
कहने को तो वह एक नौकर
लेकिन घर के सदस्य से बढ़कर 
अपना घर उसके भरोसे छोड़ निश्चिंत हो जाती हूँ 
जो स्वादिष्ट भोजन मिलता है
साफ - सुथरा घर रहता है
इस्तरी और धुले  कपडे
सब में इसकी भागीदारी होती है
है तो है यह नौकरानी 
मुझे बहुत है प्यारी 

No comments:

Post a Comment