Tuesday, 17 May 2022

हमारा बाबू

आज बाबू हमारा चार महीने का हो गया
हैपी हैपी बर्थडे हमारी नन्हीं जान
दादा जी की ऑखों का तारा
दादी का प्यारा - दुलारा
तुझ पर सब न्योछावर 
तेरी एक मुस्कराहट पर हम वारे जाएं 
दिन - दूनी , रात - चौगुनी बढते रहो
जल्दी-हो जल्दी बडा
पया पया  चले ठुमक ठुमक
हम भी पीछे- पीछे चले रूक - रूक कर 
हमारा बाबू प्यारा मनु 
हमारे मन में रहता है
चेहरे पर मुस्कान लाता रहता है
कब देखूं इसी की प्रतीक्षा 
हम दादा - दादी करते हैं ।
फिर एक बार बहुत- बहुत प्यार अपने मनु को ।


No comments:

Post a Comment