Saturday, 21 May 2022

घाव

घाव तो घाव है
वह दिल पर हो या शरीर पर
छोटा हो या बड़ा 
भरने में समय तो लगता है
मरहम की जरूरत होती है
औषधि हो या प्यार 
कभी-कभी तो उसको बार बार उकेरा जाता है
तब तो उसे ठीक होने में और समय लगता है
ऐसा भी होता है
वह भरता ही नहीं 
तब तो नासूर बन जाता है
हो सकता है
कोई अंग काटना पडे
जानलेवा भी हो सकता है
तब समय रहते ही इलाज हो 
तब शायद बात बन जाएं 
पहले तो घाव से बचे
खुदा ना खास्ता लग भी जाएं 
तब देरी न करें 
बिना समय गंवाये 
उचित इलाज करें 

No comments:

Post a Comment