गुडिया गुडिया खेल रही है
गुडिया की शादी होने जा रही है
मेहमान भी आए हैं
पप्पू - गुड्ड बैठे हैं
उपहार लाएं हैं
गुडिया के लिए कपडे
जलपान भी करना है
माँ ने डब्बे में कुछ मिठाई - नमकीन दी है
साथ में पानी की बोतल भी
कुछ प्लेटे भी
अब प्लेट लग गई है
परोसा जा रहा है
है चार लोग
प्लेट लगी छह
दो ज्यादा क्यों
बोली चुन्नी - मुन्नी
वह देखों बिल्ली मौसी भी तो है
चिडियाँ रानी भी तो है
वे भी तो मेहमान हमारे
कबसे संगीत बजा रहें और गाना गा रहे
चिडियाँ करती ची ची ची
बिल्ली करती म्याऊं म्याऊं
गुडिया की शादी इनके बिना अधूरी
ये भी तो है हमारे जैसे ही
तब तो आवभगत हो इनकी भी
खुशियाँ बरसे चहुँ ओर
No comments:
Post a Comment