कर लेने दो नादानिया
कर लेने दो तोड़ फोड़
कर लेने दो उठा पटक
कर लेने दो जिद
कर लेने दो मन माफिक
खेलने दो भरी दोपहरिया में
कर लेने दो मटरगश्ती
घूमने दो दोस्तों के साथ
धमाल - मस्ती करने दो
यह बचपन है
अब नहीं तो कब ?
जब बडे हो जाएंगे तब
जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाएंगे तब
सर्टीफिकेट हाथ में लेकर नौकरी के लिए भटकेगे तब
परिवार की जिम्मेदारी उठाएंगे तब
तब यह सुनहरा वक्त नहीं आएगा
यह बचपन वापस नहीं आएगा
एक बार बडे हो गए तो हो गए
फिर तो वह समझदार नागरिक बन जाएंगा
जब तक छोटा है तब तक माँ- बाप का दुलारा है
जब स्वयं बाप बन जाएंगा
तब रोटी - दाल का भाव समझ आ जाएंगा
पैसे की कीमत पता चल जाएंगी
समय से पहले इसका बचपन बोझिल न होने दें
बिना कारण हंसने - खिलखलाने दें
बचपन है यह साहब
इसे मुरझाने न दे।
No comments:
Post a Comment