बेलन चलाने वाली माँ
थप्पड़ मारने वाली माँ
हाथ - पैर बांधने वाली माँ
पीठ पर धप धपाधप लगाने वाली माँ
सडसी - चाकू फेंक कर मारने वाली माँ
छडी से सटासट लगाने वाली माँ
जब आया गुस्सा तब पीटा
अब इसे क्या कहें
यह ममता है ?
मारना - पीटना
पर इसका मर्म बस दो ही जानते हैं
माँ और बच्चा
इतना सब होने के बाद जब गोदी में दुबका लेती है
ऑखों से ऑसू पोंछती है
गाल पर प्यार से हाथ सहलाती है
और अपने रोने लगती है
तब मन मसोस जाता है
माँ के ऑख में ऑसू दर्द भूला देता है
खाने के लिए पीटना
पढने के लिए पीटना
खेलने के कारण पीटना
दवाई खाने के लिए पीटना
बाहर जाने पर पीटना
सुलाने के लिए पीटना
जल्दी जल्दी न चलने के लिए पीटना
माँ के पास पीटने के तमाम कारण
पीट पीट कर सिखाती है
खूब मजबूत बनाती है
तभी तो कहते हैं
माँ के हाथ की छडी
फूलों से भी लगती कोमल
No comments:
Post a Comment