जिंदगी में जो मिला वह सिखाता ही रहा
सीख देते ही रहें
यह करों वह करों
भले अपने कुछ न करें
अपने गिरेबान में नहीं झांक रहें
हाँ दूसरों के जीवन की हर गतिविधि पर उनकी नजर
यह ह्युमन नेचर है
इंसान की फितरत है
लेकिन जो दूसरों पर लागू होता हो
वह आप पर भी लागू होगी
यह जरूरी नहीं
वह इनको कैसे समझेंगे
No comments:
Post a Comment