Friday, 3 June 2022

सोचो तो जरा

मैं चलता रहा
चला तो अकेले ही था
कारवां जुड़ता गया
लक्ष्य और मजबूत बनता रहा
मंजिल करीब आती गई
आखिरकार प्राप्त भी हो गई 
मुझे नाम मिला सम्मान मिला
यह क्या केवल मेरी उपलब्धि थी
अकेले की
शायद नहीं 
उन सब की
जिन्होंने मुझे सहयोग किया
मेरे साथ चले
कठिन घडी में साथ निभाया
एक का तो नाम उसके पीछे न जाने कितने हाथ
सबका आशीष
ईश्वर की कृपा
भाग्य की देन 
सब साथ चलते हैं 
नहीं तो इस संसार में बहुतेरे लोग हैं 
जो गुणों की खान है
लेकिन न उनको कोई जानता न पहचानता
एक बात कभी न भूलने चाहिए 
अकेले तो कुछ भी नहीं होता
लगता भले हैं 
पर सोचो तो जरा
तब समझ आ जाएंगा ।

No comments:

Post a Comment