तन में दर्द
दर्द ही दर्द
दर्द के साथ जीवन
नहीं होता आसान
कभी ऑपरेशन कभी दवाई
कभी चिंतन- मनन ,कभी ध्यान- धर्म
करने की दी जाती सलाह
ये तो दर्द निवारक है
कुछ क्षण के लिए आराम
फिर वैसे का वैसा
कब तक जीए दर्द में
अब तो जी गया है ऊब
बस हर समय निकलती है ऊफ ऊफ
कब होगा छुटकारा इससे
यही सोचते- सोचते बीता जाता जीवन
No comments:
Post a Comment