Thursday, 30 June 2022

तेरे - मेरे का खेल

यह मेरी है
यह तेरी है
तेरी - मेरी का यह खेल
कब तक चलेगा
कभी तो इस खेल का अंत तो होना ही था
वह हुआ भी
परिणाम भी सबको पता ही था
आश्चर्य की बात तो नहीं 
एक बात जो सालती है
वह कहती है
ऐसा तो नहीं होना चाहिए था 

No comments:

Post a Comment