वट वृक्ष की पूजा
अपने सुहाग की मंगल कामना
जैसे हमारा सुहाग अमर रहें
साथ साथ यह वट वृक्ष भी रहें
वैसे भी इस वृक्ष को लंबी है आयु
ऑक्सीजन देने वाला
छाया देने वाला
वैसे ही घर का पुरूष
जब तक वह रहता है सब निश्चिंत
जब तक पेड़ रहेंगे
हमें चिंता करने की जरूरत नहीं
कहने को तो हिन्दू धर्म का यह अंधविश्वास
पर शायद नहीं
कितना वैज्ञानिक दृष्टिकोण
तभी तो सूर्य से लेकर विषधर सर्प और मूषक की भी पूजा
No comments:
Post a Comment