हर हर करते पेड
झूमती हरियाली
मस्ती भरी हवा
पंख फैलाकर नाचते मोर
घोसलो में दुबके हुए पक्षी
ची ची करती चिडियाँ
गुटरगू करता कबूतरों का जोड़ा
कांव कांव करता कौआ
सब देख रहे हैं
इस सुहावने मौसम की छटा को
बादलों की ओट से सूर्य भी झांक रहे हैं
इंतजार करते रहें जिसका
वह आज आई है
अपने साथ खुशियां भी लाई है
जीवनदायिनि है
जल लाई है
सबकी प्यास बुझाने
सबको तृप्त करने
सूखे को हरा भरा करने
तपती धरती को राहत दिलाने
गर्मी से झुलसतो में नव ताजगी लाने
कौन ऐसा है जो इसे पसंद न करें
इसकी शिद्दत से प्रतीक्षा न करें
क्या सजीव क्या निर्जीव
क्या पशु-पक्षी क्या मानव
क्या नदी क्या पहाड़
क्या धरती क्या प्रकृति
सब आनंदित
पूरा जग आनंदमय
अब तो समझ गए न
यह है हमारी प्यारी आपकी प्यारी
सबकी प्यारी
सबसे न्यारी
बरखा रानी
Beautiful!
ReplyDelete