Friday, 24 June 2022

मैं हूँ बस तेरा

तू जब जब गिरा
तब तब मैंने उठाया
जब जब तूने मुझे गुहार लगाई 
मैं किसी न किसी रूप में आया
मदद की 
रास्ता दिखाया 
कठिनाइयों से उबारा
ईश्वर ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया ?? 
यह मैंने नहीं 
तुम्हारे कर्मों का फल है
कर्म फल तो भुगतना ही पडेगा
सभी मेरे प्यारे हैं 
सभी मेरी संतान है
सभी पर उतना ही प्यार 
सबकी जिम्मेदारी मेरी
कर्म का भागीदार मैं नहीं 
वह तो स्वयं करने वाला
कर्म फल तो मुझे भी भुगतना पडा
माता गांधारी का श्राप इसीलिए तो मिला था
कर्म का संदेश मैंने ही दिया है
तब आप सब कुछ छोड़ दीजिए मुझ पर
आप कर्म करें 
कर्म करते समय गलतियाँ भी होती है
तब उसका परिणाम भी भुगतना होगा 
इसमें कुछ दुख की बात नहीं है
इस जन्म का हो
पिछले जन्म का
सब हिसाब-किताब है 
आप बस कर्म करें  ।

No comments:

Post a Comment