Sunday, 10 July 2022

करें कोई भरे कोई

यह कैसा नियम है
करें कोई भरे कोई 
यह बात घर में हो
परिवार में हो
समाज में हो
ऑफिस और कार्यस्थल पर हो
आप ईमानदारी से काम कर रहे हो
समय पर आ रहे हो
सबका ध्यान रख रहे हो
अपनी इच्छाओं को बाजू में रख
अपना कर्तव्य पालन कर रहे हो
तब सब ठीक है
न करने वाले को तो सौ बहाने
आराम से सब करेंगे
अगर आपत्ति करें 
तो मुंह फुल जाएंगा 
बुरा लग जाएगा 
ऐसे लगेगा 
आपने ही कुछ गलत कर दिया है
ऑफिस में लेट - लतीफ वाले आराम से आते हैं 
और हंसते हुए प्रवेश करते हैं 
खुदा न खास्ता 
एक दिन आप किसी कारण वश लेट हो जाएं 
तब सबकी नजर आप पर
आप भी हडबडी में 
लगता कोई क्राइम कर दिया हो
जब ऐसे लोग लेट हो जाएं 
तब मिटिंग निश्चित है
फिर वही सिलसिला 
यह असर दो - चार दिन बस
फिर वही ढाक के पात
इन्हीं लोगों के कारण 
ऐसे लोग आराम से रहते हैं 
मनमानी करते हैं 
निर्लज्ज बने रहते हैं 
किसी की ईमानदारी पर दूसरों की बेईमानी फलती फूलती है

No comments:

Post a Comment