पूरे शरीर पर ही सोना
औरतों को तो यह शौक विरासत में और स्वभाव में
आजकल गोल्ड मैन दिख जा रहे हैं
पूरे शरीर पर सोना ही सोना
सोना तो धारण
पर क्या चैन की नींद आती होगी
डर नहीं लगता रहा होगा
कब कहाँ से किसकी नियत डोल जाएं
संपत्ति दिखावे की वस्तु नहीं है
कदम कदम पर धोखाधड़ी
चालबाजी- ठगबाजी
तुच्छ सी बात के लिए किसी की भी जान ले लेना
तब जरा सोचें
ऐसा सोना किस काम का
जहाँ सोना ही न हो आराम से
दिल धक धक करें
रातों की नींद हराम हो
सही पंक्तियाँ हैं
कनक ,कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय
या खाएं बौराए जग
वा पाएं बौराए
No comments:
Post a Comment